भोपाल।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉक्टर सुधीर कुमार डहेरिया ने बताया कि आज 2 अप्रैल तक कोरोना संक्रमण के कुल 209 सैम्पल प्राप्त हुये है जिनमें से 145 नमूने नेगेटिव पाए गए है। अब तक पूर्व अनुसार 04 सैम्पल ही पॉजिटिव है और 05 सैम्पल रिजेक्ट हुये है।
- आज 2 अप्रैल को कुल 57 नये सैम्पल भेजे गये है, इन्हें मिलाकर 121 सेम्पल की रिपोर्ट आना शेष है।
- उल्लेखनीय है कि 31 मार्च को जमात में आये 65 व्यक्तियों के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से आज शाम 7 बजे तक 30 के नमूने निगेटिव पाए गए हैं ।
- व्हाटसअप हेल्प लाइन (कोविड-19) पर कुल 528 शिकायतें प्राप्त हुई ।
- किसी स्थान को सेनेटाइज करने संबंधी 499 शिकायतों में से 470 का निराकरण किया गया है।
जिला स्तरीय व्हाट्सएप नम्बर 9301089967 एवं राज्य स्तरीय व्हाटसअप नम्बर 8989011180 पर 528 शिकायतों का, 104/181 हेल्पलाइन नम्बर पर अब तक प्राप्त शिकायतों में से 6584 शिकायतो का निराकरण किया जा चुका है। शेष शिकायतों पर कार्यवाही की जा रही है।