नीमच | कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे द्वारा जिले में स्थापित बीज प्रक्रिया केन्द्रों में बीजों की ग्रेडिंग, पैकिंग एवं पैक्डस बीजों के परिचालन कार्य को लॉकडाउन से छूट प्रदान की गई है। पैकिंग का कार्य 4 लोगों के समूह के माध्यम से निर्धारित सामाजिक दूरी में ही कराया जाएगा। प्रक्रिया केन्द्र के बाहर साबुन (सेनेटाईजर) स्वच्छ पानी एवं मॉस्क की व्यवस्था कराई जाएगी तथा मजदूर हाथ धोने के बाद ही मॉस्क लगाकर ही प्रक्रिया केन्द्र में प्रवेश एवं परिवहन कार्य करना सुनिश्चित करें।
उल्लेखनिय है, कि किसानों को प्रमाणित बीज उपलब्ध कराए जाने हेतु शासन द्वारा जिलों की सेवाएं सहकारी समितियों में एक अप्रैल से 30 मई 2020 तक बीजों का भण्डारण करने के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है। जिले के विकास खण्डों में बीज उत्पादक सहकारी समितियों एवं बीज उत्पादक कम्पनियो के माध्यम से खरीफ 2019-20 में कृषकों के प्रक्षेत्र पर लिए गए बीज उत्पादन कार्यक्रमों से उत्पादित बीज का उपार्जन किया जाता है। इस अवधि में सभी प्रक्रिया केन्द्रों में बीजों की पैकिंग का कार्य चलता है। सोयाबीन एवं अन्य बीजो की पैकिंग कर बीजों का भण्डारण, वितरण प्रदेश भर में निर्धारित समय पर किया जाना है।
बीजों की ग्रेडिंग, पैकिंग एवं पैक्डस बीजों के परिचालन कार्य को लॉकडाउन से छूट प्रदान की गई
बीज की ग्रेडिंग, पैंकिग, परिचालन को लॉक डाउन से छूट