बड़े तालाब में दिखने वाले घड़ियाल ने बैरागढ़ विसर्जन घाट पर डाला डेरा
मध्यप्रदेश / 

 


" alt="" aria-hidden="true" />भोपाल. पिछले एक माह से बड़े तालाब में घूमने वाले घड़ियाल ने बैरागढ़ के विसर्जन घाट के किनारे डेरा डाल लिया है। अाठ फीट लंबे घड़ियाल की स्थिति देखने के बाद एेसा लग रहा है कि उसने भर पेट मछलियां खाई है। उसका पेट काफी फूला हुअा है। हालांकि जैसे उसे किसी के पदचाप नजदीक अाते हुए सुनाई देते है वह पानी में उतर जाता है। इधर, वन विभाग उड़नदस्ता के कर्मचारी उसकी पहचान नहीं कर पा रहे हैं।


कर्मचारी उसे मगरमच्छ बता रहे है। घड़ियाल काे देखने वाले प्रत्यक्षदर्शी कन्हैया साधवानी का कहना है कि उन्हाेंने जिसका फाेटाे कैप्चर किया है उसका मुंह चाैड़ा न हाेकर लंबा है। यह घड़ियाल बड़े तालाब में कैसे पहुंचा इसकी जानकारी किसी काे नहीं है। इधर वन अधिकारियाें का कहना है कि वह पानी में है फिलहाल उसे पकड़ना अभी संभव नहीं है।